जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज जेम्को स्थित महानंद बस्ती का दौरा कर स्थानीय लोगों से मिला और उनकी समस्याओं को जाना। स्थानीय लोगों ने विधायक श्री राय को बस्ती के सड़क, नाली, पेयजल एवं बिजली से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। लोगों ने बताया कि वे वर्षों से उक्त समस्याओं से जुझ रहे हैं। वहाँ शिव मंदिर के समीप एक सामुदायिक भवन का निर्माण तथा छठ घाट का भी निर्माण कराने की बात वहाँ लोगों ने कही। विधायक श्री राय को उन्होंनें बताया कि बस्ती में जुस्को द्वारा पेयजल के लिए पाईप लाईन तो बिछा दिया गया है परंतु कई घरों में अभी भी पेयजल का कनेक्शन नहीं दिया गया है। बिजली से संबंधित शिकायतों को भी लोगों ने बतायी। बस्ती में बिजली के जर्जर तार बांस के सहारे लगाये गये हैं। उनकी शिकायतों को सुनने के बाद विधायक श्री राय ने तत्काल जुस्को के महाप्रबंध कैप्टन धनंजय मिश्रा को फोन कर यथाशीघ्र पानी का कनेक्शन घरों में देने का निर्देश दिया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी उन्होंने दूरभाष पर जर्जर बिजली के तारों तथा पोल को भी बदलने का निर्देश दिया। विधायक श्री राय ने बस्ती को लोगों को आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का शीघ्र निष्पादन कर लिया जाएगा। सड़क, नाली, छठ घाट व सामुदायिक भवन का निर्माण भी शीघ्र करा दिया जाएगा। बस्ती के लोगों ने विधायक श्री राय का बस्ती में गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उनके जन्मदिन का केक काटकर बस्ती के लोगों ने विधायक श्री राय को शुभकामनाएं दी। मौके पर भाजमो के प्रदेश महासचिव संजीव आचार्य एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजु सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बिनोद पाण्डेय, मुन्ना चौबे, सबिता सिंह, सुमन गुप्ता, बबीता सिंह, रीना भगत, प्रेमशीला देवी, सुधा देवी, अमन, आनंद के साथ ही बस्ती के लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.