JAMSHEDPURउलीडीह थाना अंतर्गत मानगो डिमना रोड के मुख्य सड़क मैं मिथिला डेहरी के बगल में रहने वाले टाटा स्टील में कार्यरत शैलेश शर्मा जी की पल्सर मोटरसाइकिल इसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH05AG 4146 है विगत रात घर के सामने से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली । शैलेश शर्मा का मकान मुख्य सड़क में है रात भर आवाजाही रहती है उसके बावजूद भी मोटरसाइकिल की चोरी कहीं ना कहीं पुलिस की गश्ती दल की कमी को दर्शाता है । शैलेश शर्मा जी टाटा स्टील में कार्यरत है गाड़ी में टाटा स्टील का गेट पास भी लगा हुआ है घर में निर्माण कार्य होने के कारण गाड़ी घर के बाहर खड़ा करते थे। भाजपा नेता विकास सिंह के साथ शैलेश शर्मा जी ने उलीडीह थाना में जाकर अज्ञात चोरों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की ।
Comments are closed.