जमशेदपुर : सामाजिक सेवा संघ की ओर से गुरुवार को टूईलाडूंगरी निवासीे गीता देवी की बेटी की शादी में आर्थिक एवं खाद्यान्न का सहयोग किया गया। संघ के संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि गरीबी के कारण किसी की बेटी की शादी नहीं रुक पाएगी। संघ ऐसे मामलों में पहल करते हुए ऐसे परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करेगा। मौके पर राजा कालिंदी,सूरज सिंह,सोपोन करूवा,सोनू श्रीवास्तव, किशनो हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।
Comments are closed.