PATNA
बिहार राज्य में आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर वर्तमान में एनडीआरएफ बिहटा की 12 टीमें बिहार राज्य के विभिनन जिलों में तैनात है और जिला प्रशासन के साथ मिलकर जगह- जगह गश्त एवं बचावकार्य में लगी हैं। वर्तमान में पूर्वी चम्पारण के काफी क्षेत्रों में बुढी गंडक नदी का पानी आ जाने से बाढ की स्थिति बनी हुई है। ज्ञात हैं कि बाढ की स्थिति को देखते हुए लोगों की सहायता हेतु एनडीआरएफ की 03 टीम विभिन्न क्षेत्रो में तैनात है और लोगों की हर संभव सहायता कर रही है । इसी क्रम में मधुवन प्रखण्ड में बुढी गंडक नदी के पानी का गॉव में फैलने के कारण वहॉ पर एनडीआरएफ की एक टीम निरीक्षक अविनाश कुमार के नुतृत्व में गश्त कर रही थी तभी एनडीआरएफ के कार्मिकों को किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जिस दिशा से आवाज आ रही थी तुरंत एनडीआरएफ की टीम उस दिशा में बोट को आगें बढाया और वहॉ पहॅुच कर देखा की बुढी गंडक नदी कि किनारे एक पेड पर एक व्यक्ति चढा हुआ है और वह अपनी जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा है। टीम तुरंत वहॉ पहुंचकर बुढी गंडक नदी में के किनारे स्थित पेड से उस व्यक्ति जिसका नाम बिक्की साहनी, उम्र- 47, ग्राम- पुंदेर वहीलपुर, प्रखण्ड- मधुवन, जिला पूर्वी चम्पारण का रहने वाला था, को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसे अपने बोट पर बैठाया और उसको कुछ खाने का सामान और पीने का पानी दिया और फिर उसे सुरक्षित उसके गांव पहॅुचा दिया।
श्री विजय सिन्हा, कमाण्डेंट, 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ ने बताया कि सभी टीमें लोगों की सहायता हेतु मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं जहॉ अभी तक बाढ प्रभावित इलाको से कुल 153 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया तथा आपदा में फंसे 13 लोगो की जान बचाई गई है।
Comments are closed.