JAMSHEDPUR
मानगो आजादनगर इलाके के जवाहरनगर रोड 10, 11 की सट्रीट लाइट काफी लंबे समय से खड़ाब पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों नें इसकी जानकारी भाजमो आजादनगर मंडल अध्यक्ष मुसताक अहमद को दी । मुसताक नें नगर निगम के अधिकारियों को बंद पड़ी सट्रीट लाइट को दुरुस्त करने की मांग की थी । जिसके पश्चात नगर निगम के द्वारा सट्रीट लाइट की मरम्मत कराया गया । इस दौरान मंडल महामंत्री फारूख, सुल्तान, सहादाब सहित अन्य उपस्थित थे ।
Comments are closed.