JAMSHEDPUR-हर माह द्वितीय गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकुलिया मे मानसिक रोग तथा चर्म रोग (कुष्ठ रोग) जाँच शिविर का अयोजन किया जाएगा
JAMSHEDPUR हर माह द्वितीय गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकुलिया मे मानसिक रोग तथा चर्म रोग (कुष्ठ रोग) जाँच शिविर का अयोजन किया जाएगा। प्रखंड के मानसिक रोगियों तथा कुष्ठ रोगियों को ईलाज के लिए बहरागोड़ा , बारीपादा या झारग्राम जाना पड़ता था लेकिन अब नहीं जाना होगा। सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार लाल के आदेशानुसार जिला के मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि तथा जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो रोगीयों को निशुल्क परामर्श तथा दवा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। कुष्ठ रोगियों को पहले से ही चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे हर महीने का दूसरा गुरुवार को जिला डी0एन0टी दल के द्वारा निशुल्क दवा, एमसीआर चप्पलें, सेल्फ केयर किट का वितरण किया जाता हैं। अगस्त महीने में उक्त शिविर दिनांक 12/08/2021 को आयोजित होगा।
Comments are closed.