JAMSHEDPUR
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने (सोमवार) को सिदगोड़ा बागान एरिया में दो जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करा व कुछ आर्थिक सहयोग किया भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि किसी ने उन्हें ट्विटर पर इन जरूरतमंद परिवारों की सूचना दी थी जिसे वे गंभीरता से लेते हुए भाजपा बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर के सहयोग से उन्हें सूखा राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई उन परिवारों ने बताया कि इस महामारी में उनका परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है जिसके कारण वे काफी दिनों से भुखमरी की मार झेल रहे है उनके पास सरकारी राशन कार्ड भी नहीं है दिनेश कुमार ने उनकी बातों को सुन कर उन्हें जल्द ही राशन कार्ड बनवा कर देने का आस्वासन दिया साथ ही पेंशन पर भी सामाजिक सुरक्षा विभाग से सहयोग दिलाने की बात कही।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री श्री राकेश सिंह जी, बारीडीह मंडल महामंत्री कुमार अभिषेक , निर्मल गोप , साकेत कुमार , कुमार आशुतोष , राम मिश्रा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.