JAMSHEDPUR -बोड़ाम प्रखंड के डांगर गाँव में कई महीनों से खराब जलमीनार की हुई मरम्मत
, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट का हुआ असर।
JAMSHEDPUR
बोड़ाम प्रखंड के आदिवासी बहुल डांगर गांव में विगत कोई साल से जलमीनार खराब पड़ा था,जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इसको लेकर नम्या फाउंडेशन के पूर्णेन्दु पात्र ने 29 जून को ट्वीट करके झारखंड भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी व उपायुक्त से जलमीनार बनवाने की अपील की।
पूर्णेन्दु पात्र के ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए कुणाल षाडंगी ने विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर, और पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार से खराब पड़े जलमीनार की मरम्मत करवाने का आग्रह किया। उपायुक्त ने मामले पर त्वरित पहल करते हुए जलमीनार की मरम्मत कराई और पूर्व विधायक को सूचित किया कि जलमीनार की मरम्मत कर दी गई है और जलमीनार से जल निकलने का विडियो भी साझा किया। आदिवासी बहुल डांगर के ग्रामीणों ने कुणाल षाड़ंगी व उपायुक्त का आभार जताया है।
Comments are closed.