JAMSHEDPUR-अमर शहीद स्वातंत्र्य वीर सिदो-कान्हू प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थलों का सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण वे अपने विधायक निधि से करायेंगे SARYU RAI
JAMSHEDPUR
हूल दिवस के अवसर पर भुइयांडीह चैक एवं बिरसानगर, गुड़िया मैदान में स्थापित अमर शहीद स्वातंत्र्य वीर सिदो-कान्हू का माल्यार्पण करते समय जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने घोषणा किया था कि दोनों ही प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थलों का सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण वे अपने विधायक निधि से करायेंगे। विधायक श्री राय ने कहा है कि अमर शहीद सिदो-कान्हू ने 1857 में स्वतंत्रता का पहला संग्राम होने के दो वर्ष पूर्व 1855 में अंग्रेजी शाहन के खिलाफ उलगुलान किया था और अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। अंग्रेजी प्रभावित इतिहास में उनकी समरगाथा को उचित स्थान नहीं मिला है। इतिहास पुनर्लेखन के माध्यम से लोकोक्तियों एवं लोकगाथाओं में संग्रहित अमर शहीद सिदोे-कान्हू की वीरता का उचित बखान किया जाना आज के संदर्भ में अत्यंत आवश्यक है।
श्री राय ने आज पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त को लिखित निर्देश दिया है कि उपर्युक्त दोनों स्थलों का सौंदर्यीकरण तथा वहाँ स्थापित अमर शहीद सिदो कान्हू के प्रतिमा की सुदृढ़ीकरण कराने की दिशा में आवश्यक कारवाई करें। सौंदर्यीकरण का प्रारूप तैयार करायें और प्राक्कलन के अनुसार उनके विधायक निधि से राशि विमुक्त करने का निर्देश दें। पत्र की प्रति संलग्न है।
Comments are closed.