JAMSHEDPUR
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हेतु प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक पोटका प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान, कार्यकारी पंचायत समिति (प्रमुख) सुकुरमनी टुडू ने किया । बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मनोहर मुंडा, सी.ओ. सह बी.डी.ओ. इम्तियाज अहमद, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता अभय द्विवेदी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी (बी.ए.एच.ओ.) डॉ. अशोक कुमार उपस्थित थे । बैठक में बी.ए.एच.ओ. डॉ.अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना का विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति व जनजाति के आय वृद्धि एवं आजीविका विकास हेतु यह सरकार की महती योजना है। योजना में बकरा पालन, सुकर पालन, कुक्कुट पालन, बत्तख पालन सहित ब्रायलर कुक्कुट पालन का कुल 212 यूनिट आवंटन है । लाभुकों को आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जुलाई निर्धारित है । इस योजना हेतु गांव कलस्टर बनाकर ग्राम सभा करने, चयनित लाभुकों को स्थानीय एवं जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने, पशुधन रखने वाले परिवार को प्राथमिकता देने तथा ग्राम सभा से चयन के उपरांत आवेदन प्रखंड स्तरीय समिति के माध्यम से जिला को भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । आवेदन करने की निर्धारित तिथि को देखते हुए पंचायत जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया । बैठक में प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र पंडित, प्रधान सहायक भास्कर पाल आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.