BIHAR प्यार के चक्कर में मामी ने भांजे संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर घरवालों को दी जानकारी,
BIHAR
कहते हैं प्यार और जंग में सब कुछ जायज है. प्यार में पड़े इंसान को सही-गलत, ऊंच-नीच और अच्छाई-बुराई में फर्क समझ नहीं आता. प्रेमी के अलावा उन्हें और कुछ नहीं सूझता. वो बस किसी भी तरह अपने प्रेमी को हासिल करना चाहते हैं. ऐसा ही मामला बिहार के जमुई जिले में सामने आया है, जहां भांजे के प्यार के चक्कर में मामी ने अपने पति को धोखा देकर भांजे से भागकर शादी कर ली. दोनों ने रिश्तों की मर्यादा तोड़कर शादी करने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से घरवालों को दी है. प्रेमी युगल द्वारा शेयर की गई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अनोखी शादी का ये मामला बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर शाह टोला से जुड़ा हुआ है.लखीसराय जिले के चानन प्रखण्ड के मननपुर गांव निवासी युवक की शादी झाझा थाना के डुमरो गांव में रहने वाली युवती के साथ हुई थी. उनका भांजा चंदन कुमार भी वहीं रहता था और ऑटो चलाने का काम करता था. इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. लॉकडाउन लगने की वजह से सभी को गांव लौटना पड़ा, जिसके बाद जमुई जिले के गिद्धौर के रतनपुर निवासी चंदन कुमार (22) ने अपनी मामी को भगाकर शादी कर ली.
Comments are closed.