JAMSHEDPUR -पोटका- पशुधन विकास योजना के तहत विधायक पोटका ने योग्य लाभुकों के बीच किया बकरी का वितरण
, कहा- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देगी ये योजना
JAMSHEDPUR
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरी वितरण का शुभारंभ पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत भवन में आज किया गया। पोटका विधायक संजीव सरदार ने पशुपालकों के बीच बकरी का वितरण किया । इस अवसर पर श्री सरदार ने कहा कि सरकार के द्वारा इस योजना के तहत विधवा एवं दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु बकरी पालन के लिए एक यूनिट में 4-4 बकरी, एक बकरा,टब ,लीवर विटामिन एवं चारा पचास प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है । यह किसी परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की लिए उपयोगी योजना है। इस योजना के तहत पशुपालक यदि अपने बकरी को अच्छी तरह पालते है, तो काफी फायदा मिलेगा। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी साबित होगा। मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने पशुपालन विभाग के अन्य योजनाओं का विस्तार से जानकारी दिया एवं लोगों को योजना का लाभ उठाने की अपील किये। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, मुखिया भागीरथी हांसदा, मुखिया सोहागी टुडू, सुनील महतो, विधासागर दास, सुधीर सोरेन, बापी नामता, जीतराई मुर्मू, सिदो हांसदा तथा अन्य उपस्थित थे
Comments are closed.