JAMSHEDPUR-कदमा एस टी मोर्चा के अध्यक्ष गणेश भूमिज की अध्यक्षता में कदमा रामजनम नगर ,भाटिया बस्ती, बागे बस्ती में हूल दिवस मनाया गया
JAMSHEDPUR कदमा एस टी मोर्चा के अध्यक्ष गणेश भूमिज की अध्यक्षता में कदमा रामजनम नगर ,भाटिया बस्ती, बागे बस्ती में हूल दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह एवं एस टी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रमेश बास्के उपस्थित थे। वीर शहीद सिदो – कान्हू के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि इतिहास के पन्नों में ऐसे योद्धा को छुपाने का प्रयास किया गया है । इन्होंने संथाल क्रांति से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थें जिनके गौरवशाली इतिहास को जानना जरूरी है। कार्यक्रम में प्रेम कुमार, विजय मार्डी, बबली भुमीज,विकास लोहरी ,सुरेश साहु,भरत कर्मकार, रामलाल सरदार, अजय महतो ,सोमू एवं अन्य लोग उपस्थित थे
Comments are closed.