JAMSHEDPUR-हूल जोहार’ नारा लगा केएएम ने मनाया हूल दिवस

274
AD POST

JAMSHEDPUR

AD POST

अन्याय के विरुद्ध किसानों का ‘हूल’ चलता रहेगा: भगवान सिंह
किसान आंदोलन एकजुटता मंच (केएएम) के सदस्यों ने ‘हूल जोहार’ का नारा लगा सादगी के साथ बुधवार को हूल दिवस मनाया।
झारखण्ड के महान वीर सिद्धो-कान्हू की शहादत को समर्पित हूल दिवस पर किसान आंदोलन एकजुटता मंच ने शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी सदस्यों के महान शहीदों के समर्थन में हूल जोहार के नारे भी लगाए। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए किसान नेता और गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि किसानों की दमनकारी सरकार और उनके द्वारा किये गए अन्याय के विरुद्ध किसानों का ‘हूल’ चलता रहेगा।
बुधवार को सबसे पहले बिरसा नगर स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, उसके बाद बाइक रैली निकाली गई जो कि भुइयांडीह स्थित सिद्धू कानू की प्रतिमा पर आकर रुकी और वहां माल्यार्पण किया गया। उसके बाद बाइक रैली डिमना चौक आकर महान शहीद बाबा तिलका मांझी की मूर्ति पर आकर माल्यार्पण किया वहां से किसान आंदोलन एकजुटता मंच की बाइक रैली नारगा स्थित सिद्धू कानू की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंची। यहां ग्रामीणों ने बाइक रैली का भव्य स्वागत किया और एक सभा भी हुई।
आज के दिन को दिल्ली से संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व ने पूरे देश भर में शहादत दिवस मनाने का आह्वान किया गया था। इसके तहत आज जमशेदपुर में भी किसान आंदोलन एकजुटता मंच की ओर से शहर के कई हिस्सों में और गांव में कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से सरदार भगवान सिंह, दीपक रंजीत, मंथन, रविंद्र प्रसाद, जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह सुखु, सुखदेव सिंह, हीरा सिंह, त्रिलोक सिंह, गीता सुंडी, कुमार चंद्र मार्डी, रिंकी बंसरीयार, अशोक शुभदर्शी, डॉ राम कविंद्र, बीएन प्रसाद, सोनी सेनगुप्ता, दिनकर कच्छप सहित अन्य कार्यकर्ताओं के भरपूर सहयोग रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More