जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की नयी कमिटी (आरसीजे) 2021-22 के लिए अध्यक्ष रोटेरियन मधुमिता संतरा एवं सचिव रोटेरियन अनिल कुमार पांडे को बनाया गया हैं। जिनका कार्यकाल 1 जुलाई से 30 जून तक होगा। नयी कमिटी में पीई रोटेरियन सतनाम कौर कपुला, उपाध्यक्ष रोटेरियन प्रमोद दुबे, संयुक्त सचिव रोटेरियन मंगीलाल चावला, कोषाध्यक्ष रोटेरियन डॉ वीएसपी सिन्हा, निदेशक आईपीपी रोटेरियन डीएन जेना, पीपी रोटेरियन ज्ञान तनेजा, रोटेरियन एन राममूर्ति, रोटेरियन मोना बहादुर और रोटेरियन जगजीत सिंह हैं। नयी अध्यक्ष रोटेरियन मधुमिता संतरा ने कहा कि रोटरी ईयर 2021-22 का मार्गदर्शक मंत्र है अधिक करो, अधिक बढ़ो। लड़कियों के स्वास्थ्य, भलाई, शिक्षा और आर्थिक सुरक्षा में सुधार करके उन्हें सशक्त बनाएंगे। साथ ही साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता करेंगे। अधिक से अधिक मानवीय परियोजनाओं को शुरू करने का और लोगों के जीवन को बदलने के उद्देश्य को लेकर हम आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। इस वर्ष का मुख्य फोकस उन परियोजनाओं पर निर्माण करना होगा जो इस वर्ष के रोटरी इंटरनेशनल थीम सर्व टू चेंज लाइव्स के अनुरूप हों। मालूम हो कि रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 (बिहार और झारखंड) का सबसे पुराना क्लब है, जिसका गठन नवंबर 1936 में हुआ था और भारत में 15वां रोटरी क्लब था। .
Comments are closed.