जमशेदपुर : समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल से मिला। इस दौरान उनसे बरसात में होने वाली बीमारियों और गंदगी से होने वाले मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए जमशेदपुर ब्लॉक के हर पंचायत क्षेत्र में फॉगिंग कराने और बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव करने की मांग की। साथ ही उन्हें बताया कि पंचायतों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की भीड़ टीकाकरण के लिए काफी जुट रही है। लेकिन उस अनुपात में टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें वंचित होना पड़ रहा है। संघ ने सिविल सर्जन से पंचायतों में हो रहे हैं टीकाकरण की संख्या ढाई सौ से बढ़ाकर 500 करने की मांग की। सिविल सर्जन में प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही पंचायतों में फागिंग कराई जाएगी व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाएगा। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि टीका की पर्याप्त उपलब्धता होने के बाद लाखों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी।प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, पंचायत समिति मोहन भगत, छोटे सरदार, सोनू श्रीवास्तव, मंगल शर्मा आदि मौजूद थे।
Comments are closed.