

पलामू : छतरपुर थाना क्षेत्र में गोबराही टोला निवासी एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों को कुएं में फेंक दिया. इस दौरान दोनों की मौत हो गई. दरअसल महिला के पति ने तीन बेटियां होने की वजह से उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली. इस बीच महिला के सिर पर बच्चों का पालन पोषण का जिम्मा पड़ा. इसके बाद से वह अकेले ही उनका पालन पोषण कर रही थी.
मृतकों में एक 6 साल की बेटी सोनम कुमारी और दूसरी 5 साल की बेटी परी कुमारी शामिल है. आरोपी महिला अनिता देवी और उसके पति अर्जुन यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अनिता देवी की एक बेटी 3 साल की भी है.
कुछ वर्षों पहले ही महिला के पति ने उसे और उसकी बेटियों को छोड़ दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद महिला कचनपुर स्थित अपने मायके में रह रही थी, लेकिन महिला बेटियों की जिम्मेवारी नहीं निभा पाई और उनके भविष्य की चिंता में वह मानसिक रूप से असंतुलित हो गई थी. इसके बाद महिला ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. महिला छतरपुर के ही मुरूमदाग गांव निवासी अर्जुन यादव की पत्नी अनीता देवी है.
घटना के बाद इलाके के लोगों ने बच्चों के शव को कुएं में देखा तो पुलिस को सूचना दे दी.एनएफ.वहीं मौके पर पुलिस पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई. इसी के साथ थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने अपना अपराध कबूल लिया है.
Comments are closed.