JAMSHEDPUR-कश्मीर में सिख युवती की अगवा कर जबरन निकाह पर जमशेदपुर में रोष
सिखों पर जुल्म और ज्यादती बर्दाश्त नही: गोलडू
JAMSHEDPUR
कश्मीर में सिख लड़की का अपहरण कर जबरन अधेड़ से निकाह पर जमशेदपुर के सिखों ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए रोष प्रकट किया है।
रविवार को बयान जारी करते हुये सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोलडू ने कहा कि सिखों पर जुल्म और ज्यादती बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने ने कहा कश्मीर में घटित यह घटना शर्मनाक है सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कल वे अपनी टीम के साथ पुर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मिलेंगे और ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुँचायेंगे।
शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मुद्दे को उठाया है और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।
Comments are closed.