JAMSHEDPUR
पूर्वी सिंहभूम जिले में दिनांक 26 जून से 2 जुलाई 2021 तक व्यापक स्तर पर पानी रोको पौधा रोपो अभियान का संचालन किया जा रहा है । इसके तहत पोटका के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तीयाज अहमद ने रसुनचोपा पंचायत के रसुनचोपा मे प्रधान हांसदा के जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लिये गये आम बागवानी का निरीक्षण किये । मौके पर सीओ ने किसानों का मार्गदर्शन किया एवं मजदूरों को मनरेगा से जुड़ने के फायदा बताये । उन्होंने कहा कि वर्तमान मे मनरेगा योजना अंतर्गत नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत लोग योजना ले सकते है, साथ ही मनरेगा से 100 दिन का रोजगार पा सकते है । इसके लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति पंचायत कार्यालय या प्रखंड कार्यालय में आवेदन करें, उन्हें लाभ दिया जायेगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से बी.पी.ओ. अमीत कुमार, रोजगार सेवक सुकदेव हेंब्रम आदि मौजूद थे ।
Comments are closed.