जमशेदपुर
एक पेड़ 1 साल में 100 किलोग्राम ऑक्सीजन दे सकता है परंतु एक व्यक्ति को 1 साल में लगभग 740 किलोग्राम ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती
इस कमी को पृथ्वी पर पूरा करने के लिए आनंद मार्ग की ओर से एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है
पर्यावरण सप्ताह के विशेष अवसर पर आनंद मार्ग का निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम*
*पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए 7 दिवसीय निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम 26 जून से 2 जुलाई तक 2021*
*निशुल्क पौधा वितरण* आनंद मार्ग का “एक पेड़ कई जिंदगी” कार्यक्रम के तहत
जमीन में लगाने वाले पौधे: : अनार , अमरूद अच्छे नस्ल का पपीता, , कटहल, नींबू, त्रिफला (आंवला ,हरे एवं बहेरा) का पौधा उपलब्ध है*
औषधीय पौधे:: तुलसी , लाल फूल वाला,सीता अशोक, ,पाथर कुची( पथरी नाशक), रात की रानी ,जावा फुल (उठुल), शम्मी का पौधा, कचनार फूल, एकजरा फूल, अजवाइन का औषधीय पौधा,
अन्य तरह के पौधे -सिंदूर का पौधा ,अर्जुन ,, पीपल, नीम, , , बांस , शीशम, नीम सागवान, आकाशीया (पोटास), करंज, कदम, श्योनाक( सोना पेड़) , छातिम तथा अन्य तरह के पौधे भी
कृपया जिनको* *पौधा चाहिए सुबह 6 बजे से 9 बजे तक तक लेे सकते हैं
28 जून सोनारी
29 जून गदरा
30 जून सोनारी
1 जुलाई सोनारी
2 जुलाई गदरा
क्या पौधा चाहिए इसका मैसेज
व्हाट्सएप पर भेज दे
99341 69 429
Comments are closed.