वापसी की उठी मांग, राकेश्वर पांडेय से मिला यूनियन का प्रतिनिधिमंडल, जीएम से की बात
—————————-
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) में कर्मचारियों को चार्जशीट देने का मामला गरमाने लगा है। कंपनी की मान्यता प्राप्त टीएसडीपीएल इम्पलाइज यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल त्रिदेव सिंह के नेतृत्व में यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय से मिलकर चार्जशीट वापस कराने की मांग की है। इसी मामले में यूनियन नेता त्रिदेव सिंह ने कंपनी के जीएम एचआर व आईआर से बातचीत कर मामले को रफा-दफा कराने की मांग की है। त्रिदेव सिंह ने कहा कि यहां बारा प्लांट में आठ व सीआर में पांच कर्मचारियों को बगैर सूचना लंबे अवकाश मे रहने के लिए कारवाई की गई है। कुल 13 कर्मचारियों का चार्जशीट देने का निर्देश है उसमें 12 को पत्र मिल गया है शेष एक रमन झा को अभी लेटर नहीं थमाया गया है। वहीं यूनियन नेताओं का तर्क है कि कर्मचारियों को एक बार समझा कर उनका चार्जशीट वापस कर दिया जाए।
यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय से यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई को वापस कराने की मांग की। कहा कि कंपनी प्रबंधन आए दिन मजदूरों की सुविधाओं में कटौती करते जा रही है। पहले मेडिकल सुविधा में कटौती की गई फिर बस सेवा जो वर्षों से चल रही थी उसे भी बंद कर दिया गया। कर्मचारियों के लिए आज तक कैंटीन की सुविधा बहाल नहीं की गई। इस पर राकेश्वर पांडेय ने आश्वासन दिया कि वे कंपनी के वरीय अधिकारी से उक्त सभी मामले में बातचीत करेंगे।
——————-
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) में आठ कर्मचारियों को चार्जशीट देने का मामला गरमा गया है। दो दिन पहले लंबे अवकाश में रहने या अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी। इसमें से छह कर्मियाें को कार्रवाई पत्र थमा दिया गया है जबकि शेष दो कर्मचारियों को पत्र नहीं दिया गया है। इसे लेकर यूनियन का एक खेमा प्रबंधन के कार्यों पर अंगुली उठाते हुए सभी पर एक समान कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments are closed.