जुगसलाई के सन्नी गुप्ता ने DAY-NULM के तहत संचालित स्वरोजगार ऋण का लाभ लेकर अपने कारोबार को विस्तार देते हुए अपनी आमदनी को दोगुनी करने में सफल हुए हैं। यह योजना वैसे शहरी गरीब लोगों के लिए चलाया जाता है जो अपना छोटा-मोटा कारोबार करते हैं एवं जिन्हें अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए छोटी पूंजी की आवश्यकता होती है। इस योजना के तहत शहरी गरीब 2,00,000/- रुपए तक का ऋण 7% ब्याज पर बैंक से ले सकते हैं।
★आसान है लोन लेने की प्रक्रिया-
सन्नी बताते हैं कि उन्हें किसी मित्र से स्वरोजगार ऋण के बारे में पता चलने पर उन्होने जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत संचालित DAY-NULM कोषांग से संपर्क किया । सनी गुप्ता से उनके कारोबार का स्वरूप, कारोबार को लेकर आगे की योजना जानने के बाद उन्हें सारी जानकारी देते हुए आवेदन जमा करने का सुझाव दिया गया । सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सन्नी गुप्ता का आवेदन सिंडिकेट बैंक, जुगसलाई शाखा भेजा गया, वहां से उनका ऋण पारित हुआ और उन्हे रुपए 40000/- रूपए का लोन मिला।
सन्नी गुप्ता, नया बाजार, जुगसलाई में एक छोटा सा साइबर कैफे चलाते हैं । सन्नी गुप्ता ने लोन के पैस से अपना कारोबार बढ़ाने के लिए कुछ उपकरण जैसे जेरोक्स मशीन, की-बोर्ड, कार्टरेज, प्रिंटर आदि खरीदे जिससे उनकी मासिक आय में इजाफा हुआ है । सुन्नी गुप्ता बेहद खुश हैं और कहते हैं कि ” मेरा मासिक आय अब दोगुना हो गया है एवं ससमय ऋण का किस्त भर रहे हैं। मैं दूसरों को भी इस योजना के बारे बताता हूं ताकि और लोग भी लोग इस योजना का लाभ उठा सकें ।
जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकरी श्री जे. पी. यादव कहते हैं कि हमारा लक्ष्य DAY-NULM के माध्यम से ऐसे शहरी बेरोजगार युवक/युवती जो स्वरोजगार करने के इच्छुक हैं उनको मदद प्रदान करना है । साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा दे कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ।
DAY-NULM शाखा की नोडल ऑफिसर ग्लेनिश मिंज ने बताया कि सीआरपी के द्वारा लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे लोग जो इस योजना की जानकारी लेने आते हैं उनकी काउंसलिंग भी की जाती है की, किस प्रकार से ये लोन उनकी मदद कर सकता है, उन्हें किस प्रकार का डॉक्यूमेंट आवेदन के साथ जमा करनी है । लाभुकों का लोन पारित होने पर RSETI से EDP का प्रशिक्षण दिलाया जाता है ताकि वो सीख सके की कारोबार कैसे बेहतर किया जा सके ।
Comments are closed.