जमशेदपुर: गदरा पंचायत क्षेत्र के जर्जर बिजली के पोल बदलने की करवाई बिजली विभाग की ओर से आज से शुरू कर दी गई। इस दौरान जिन जगहों के बिजली के पोल जर्जर हो चुके थे उन्हें बदला गया। ज्ञातव्य हो कि बीते दिनों सामाजिक सेवा संघ की ओर से क्षेत्र में जर्जर हो चुके बिजली के पोलो को बदलने की मांग की गई थी इसके लिए मुख्यमंत्री एवं जिले के उपायुक्त को ट्वीट करके जानकारी दी गई थी जिसके बाद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सर्वे किया था। आज फुल बदले जाने के दौरान पंचायत समिति विश्वजीत भगत, सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत, मोहन भगत, बिरजू पात्रों आदि के द्वारा सहयोग किया गया।
Comments are closed.