जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में शनिवार को जन जन के नेता राहुल गांधी के 51वें जन्म दिवस के अवसर पर साकची के चंडीनगर बस्ती में 51 जरूरतमंदों के बीच कोरोना न्याय किट बांटी गई, जिसमें खाद्य सामग्री के अलावा मेडिकल किट, मास्क और सैनेटाइजर समेत विटामिन सी की गोलियां भी शामिल हैं। राकेश साहू ने कहा कि राहुल गांधी का जन्मदिन हमारे लिए एक विशेष अवसर है और इस मौके पर युवा कांग्रेस ने कोरोना संकट का सामना कर रहे लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला महासचिव अशोक सिंह, महिला प्रदेश सचिव मंजू दास, कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, रंजीत रावत, नंदलाल प्रसाद, राहुल पासवान, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.