JAMSHEDPUR-नाम्या स्माईल फाउंडेशन एवं कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से गरीब जरूरतमंद परिवार को पहुंचाया गया तिरपाल
🔸इस कोरोना काल में गरीब वर्ग के परिवारों की स्थिति काफी दयनीय है। कुछ आर्थिक रूप से परेशान है तो कुछ स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों से, इसी क्रम में बहरागोड़ा निवासी काजल राय के घर में बारिश के वजह से दीवाल और छत से पानी गिर रहा। ऐसी परिस्थिति में परिवार मजबूरन उस जर्जर घर में किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रहे हैं, यह खबर नाम्या स्माईल फाउंडेशन के संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को मिली। इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए कुणाल षाड़ंगी के निर्देश पर टीम के सदस्यों के हाथों उनके घर तक तिरपाल पहुंचाएगा गया।
मौके पर नाम्या स्माईल फाउंडेशन के सदस्य पूर्णेन्दु पात्र, उमेश राउत, अनूप राउत, विजय अग्रवाल, आकाश साहू, भोला पैडा एवं नयन कर आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.