जमशेदपुर : सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में मंगलवार को गोविंदपुर के यशोदा नगर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। उक्त छिड़काव बरसात में होने वाली बीमारियों और मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के बीच ब्लीचिंग पाउडर का वितरण भी किया गया। ज्ञातव्य हो कि सामाजिक सेवा संघ की ओर से पिछले साल भी यशोदा नगर में बस्ती वासियों के अनुरोध पर ब्लीचिंग का छिड़काव किया था। इस कार्य में मुख्य रूप से नवल किशोर पासवान, राजेश सामंत, सोनू श्रीवास्तव, गोपाल कर्मकार, मंगल शर्मा, गोपाल, सुबोध आदि शामिल थे।
Comments are closed.