साकची अग्रसेन भवन में 87 यूनिट रक्त संग्रह
जमशेदपुर। कोरोना महामारी के दौरान मारवाड़ी समाज के जिनको हमने खो दिया हैं उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा साकची अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साकची निवासी संजय देबुका के सौजन्य से आयोजित हुए इस शिविर में कुल 87 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसमें पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओ की संख्या अधिक थी।
शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद वद्युत वरण महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता, प्रांतीय रक्तदान कार्यक्रम संयोजक सार्थक अग्रवाल, पूर्व महानगर भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार, समाजसेवी विजय आनंद मूनका, अशोक गोयल समेत शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी, शाखा सचिव कविता अग्रवाल, संयोजिका उषा चैधरी सह संयोजिका ममता अग्रवाल मंच पर मौजूद थे। इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान जो हम सब लोगों को छोड़कर स्वर्गवास हो गये उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। सभी अतिथियों ने रक्तदान को महादान बताते हुए सुरभि शाखा के कार्यों की प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि सांसद विद्युत महतो ने शाखा के कार्यों की खासकर कोरोना काल में किये गये सामाजिक कार्य की प्रशंसा करते हुए स्टील सिटी सुरभि शाखा को एक एंबुलेंस देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की सेवा करने के लिए मारवाड़ी समाज हमेशा आगे रहता हैं। ईश्वर मारवाड़ी समाज को और शक्ति दें, ताकि मानव जीवन की सेवा होती रहे।
कार्यक्रम में समाजसेवी संतोष अग्रवाल, उमेश शाह, ओम प्रकाश रिंगसिया, अशोक मोदी, दीपक पारिक, आलोक चैधरी, सांवरमल अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, सुरेश कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी आदि मौजूद थे। शिविर के दौरान डॉ आरके अग्रवाल, डॉ विशाल लोधा, साकची चंद्रबली निवासी 65 वर्षीय के पीके वैल्यू यम ने शिविर का भ्रमण कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सदस्य पिंकी खेड़िया, रश्मि अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, विनीता नरेड़ी, रेनू अग्रवाल, रंजू अग्रवाल, रश्मि झाझरिया, पारुल चेतानी, पिंकी रिंगसिया, माया अग्रवाल, कविता अग्रवाल, विनीता नरेड़ी, सुनीता रिंगासिया, दीपा जैन आदि का योगदान रहा। अध्यक्ष एवं सचिव ने अग्रसेन भवन कमिटी को भी धन्यवाद दिया जिनकी वजह से यह कार्यक्रम सफल हो पाया। मंच का सफल संचालन उषा चैधरी द्वारा किया गया।
Comments are closed.