RANCHI -मानव जीवन की सुरक्षा के लिए करना चाहिए स्वैच्छिक रक्तदान…हेमन्त सोरेन

351
AD POST

रांची
झारखण्ड के ब्लड बैंकों में खून की कमी रहती है। समय पर रक्त नहीं मिलने से कई लोगों की मृत्यु हो जाती है। आज कुछ जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया है। सभी जिलों में इस तरह की व्यवस्था हो। इस लक्ष्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी ना हो और किसी की मृत्यु का कारण खून की कमी ना बने। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कही। श्री सोरेन झारखण्ड एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

सभी के सहयोग से खून की कमी दूर करेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रक्तदान हेतु कैलेंडर जारी किया गया है। विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर लोग सुरक्षित रक्तदान कर सकेंगे। सरकार ऐसी व्यवस्था करने में जुटी है, जिससे ऑनलाइन जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके और उनके परिजन इसके लिए परेशान ना हो। यह तभी संभव है। जब हम मिलकर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए रक्तदान करेंगे जो उनके लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा और अन्य लोग भी रक्तदान के लिए आगे आएंगे। राज्य की महिलाओं और युवतियों में खून की कमी पाई जाती है। सरकार इस कमी को दूर करने के प्रयास में सरकार जुटी है ताकि आने वाली पीढ़ी को सुदृढ़ बनाया जा सके।

शरीर में सकारात्मक प्रभाव डालता है रक्तदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दानों से बड़ा रक्तदान है। मानव शरीर के कई हिस्से मशीन के बन चुके हैं। लेकिन रक्त का विकल्प अब तक नहीं मिला है। इसलिए इसे महादान की श्रेणी में रखा गया है शरीर में रक्त का बनना अनवरत प्रक्रिया है। समय-समय पर अगर हम रक्तदान करते हैं तो रक्तदाता स्वस्थ रह सकता है।

AD POST

रक्तदान करना चाहिए… बन्ना गुप्ता,

मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महान कार्य है। इंसान ही इंसान को खून उपलब्ध कराता है, अभी तक इसका अन्य विकल्प नहीं है। राज्य के विभिन्न जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का शिलान्यास मिल का पत्थर साबित होगा। शरीर के लिये रक्तदान अनिवार्य है। इससे शरीर में सकारात्मक परिवर्तन होता है। हम सब को रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ऑड्रे हाउस में आयोजित रक्तदान शिविर पहुँच कर रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र सौंपा। मंत्री श्री बन्ना गुप्ता रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होकर रक्तदान किया।

सभी रक्तदाताओं का आभार, इनके प्रयास से कई बहूमूल्य जीवन बच रहे… सूरज कुमार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम

विश्व रक्त दान दिवस को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, सूरज कुमार ने कहा कि सभी रक्तदाताओं को आभार व्क्तक्त करना चाहता हूं, जिनके प्रयास से कई बहूमूल्य जीवन बच रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के लगातार प्रयास से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बैहतर करने का प्रयास किया जा रहा है । इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा 6 जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का शिलान्यास किया गया है जिसमें एक पूर्वी सिंहभूम भी है । उन्होने कहा कि सदर अस्पताल में अब ब्लड कंपोनेंट का सेपरेशन होना शुरू हो जाएगा । इसके अलावा माननीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा भी निष्ठा एप लॉन्च किया गया है । इस एप के माध्यम से पूर्वी सिंहभूम, रांची, बोकारो एवं धनबाद जिला जहां कोविड मरीजों का लोड ज्यादा था उसमें कोरोना संक्रमण से उबर चुके व्यक्ति जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याए हैं उनको ट्रैक करेगा तथा फ्री कंसलटेशन एवं फ्री मेडिकेशन उपलब्ध कराएगा। साथ ही साथ जिला प्रशासन का प्रयास है कि सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त कर ग्रामीण क्षेत्र से जो व्यक्ति इलाज के लिए यहां आते हैं उनको और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया सके एवं कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम से लोड कम किया जाए । इस दिशा में सभी माननीय विधायक, सिविल सर्जन एवं अन्य विशेषज्ञों से लगातार परामर्श कर बेहतर करने हेतु प्रयासरत हैं ।

इस मौके पर गिरिडीह विधायक  सुदिव्या कुमार, अपर  मुख्य सचिव  अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव  विनय कुमार चौबे, झारखण्ड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भुवनेश प्रताप सिंह उपस्थित थे। वहीं ऑनलाइन रांची विधायक, जमशेदपुर से जुगसलाई विधायक  मंगल कालिंदी, पोटका विधायक  संजीब सरदार, बहरागोड़ा विधायक श्री समीर महंती, घाटशिला विधायक  रामदास सोरेन, सिविल सर्जन डॉ ए के लाल, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, डीआरसीएचओ डॉ बीएन ऊषा व विभिन्न जिलों में स्थित ब्लड बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More