JAMSHEDPUR-जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत एमजीएम के पीपला गाँव में हुए हादसे पर भाजमो नें दुख प्रकट किया। जल्द विद्दुत जीएम से मिलकर कारवाई एवं उचित मुआवजे की करेंगे मांग
JAMSHEDPUR
जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत एमजीएम के पीपला गाँव में चेकडेम में 11,000 वोलट का तार टूट कर गिरने के हादसे में हुए चार लोगों की मृत्यु पर भाजमो नें दुख प्रकट किया। भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं जुगसलाई विधानसभा प्रभारी भास्कर मुखी नें संयुक्त बयान जारी कर चार लोगों की मृत्यु पर को दुरभागयपूण और विद्दुत विभाग का लापरवाही का परिणाम करार दिया । सुबोध श्रीवास्तव नें कहा
विद्युत विभाग को हाई वोल्टेज बिजली की तारों का नियमित निरिक्षण करना चाहिए जिससे इस तरह की दुर्घटना को रोका जा सके । इस घटना के विरूद्ध में भाजमो प्रतिनिधिमंडल जल्द विद्युत महाप्रबंधक से मिलेगा और शहर में लचर हो चुकी विद्युत तारों को मरम्मत कराने एवं जानलेवा तारों को बदल कर नए तारों को लगाने की मांग करेंगे । साथ ही जिला प्रशासन से भी मांग किया जाएगा की मृतक के परिजनों के भविष्य के मद्देनजर उचित मुवाआजा प्रदान करें।
Comments are closed.