जमशेदपुर : मध्य गदरा पंचायत निवासी धनु बेसरा के पिता बुढन बेसरा के श्राद्ध कर्म में सामाजिक सेवा संघ की ओर से आर्थिक एवं खाद्यान्न का सहयोग किया गया। बुढ़ न बेसरा का बीते दिनों बीमारी से निधन हो गया था। आर्थिक रूप से कमजोर धनु बेसरा श्राद्ध भोज करने में सक्षम नहीं थे इसकी जानकारी संघ के संयोजक राजेश सावंत को होने के बाद उन्होंने संघ की ओर से परिजनों को आर्थिक मदद के साथ खाद्यान्न का सहयोग किया। इस कार्य मे मोहन भगत, राजेश सामन्त, सोनू श्रीवास्तव, छोटे सरदार, शशि लोहरा आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.