जमशेदपुर। एआईसीसी एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव के आह्वान पर पेट्रोल-डीजल कि आसमान छूती कीमतों एवं महंगाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस द्धारा किये गये राज्यव्यापी आंदोलन के क्रम में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व मे साकची बड़ा गोलचक्कर पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया गया। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने और महंगाई को कम करने के लिए नारेबाजी भी की गयी। मौके पर युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार कि गलत नीतियों के कारण कोरोना के दूसरे लहर से देश के लोग अभी उससे उबर भी नहीं पाए हैं और पेट्रोल डीजल के मूल्यों में सरकार द्वारा की जा रही अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के कारण महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी चरम पर है, लोग सरकार के गलत नीतियों का दंश झेलने के लिए विवश एवं लाचार है। खासकर गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोग महंगाई के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। मौके पर प्रमुख रूप से राजा सिंह राजपुत, अशोक सिंह, गुरदीप सिंह, शैलेश पांडेय, पुनिता चैधरी उषा यादव, संध्या दास, बलदेव सिंह, सीताराम चैधरी कमलेश साव, अरूण बारीक, सुनील कुमार, सूरज यादव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.