जमशेदपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के युवा समूहों द्वारा संचालित समाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। गोलमुरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न इलाकों में संस्था के सदस्यों ने दर्जनों फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये। इस दौरान सदस्यों ने लगाये गए वृक्षों के देखभाल व संरक्षण का संकल्प लिया। सभी वृक्षों की जाली लगाकर घेराबंदी की गई। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। कहा कि हमें ऑक्सिजन प्रदान करने वाले वृक्षों को लगाने की आवश्यकता है, जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे।
मौके पर संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रेम झा, ह्नन्नी परिहार, पप्पू कुमार, राकेश गिरी, बंटी सिंह, सुमित सिंह, अमित, संजु सिंह, पीयूष ईशु समेत स्थानीय निवासी आशुतोष झा, प्रिंस सिंह, अभिषेक कुमार, राजा अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.