JAMSHEDPUR -घाटशिला- एसडीएम की अध्यक्षता में 45+ के वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक, कहा- शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले प्रथम तीन पंचायतों के प्रतिनिधि को किया जाएगा सम्मानित
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक द्वारा आज प्रखंड सभागार में कोविड-19 टीकाकरण में प्रगति लाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक सभी विभागीय पदाधिकारी, कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों के साथ की गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, अंचलाधिकारी राजीव कुमार, प्रधान कार्यकारी समिति हीरामणि मुर्मू, सभी विभागों के पदाधिकारी, पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पंचायत स्तर पर होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में सभी पंचायत सचिव /प्रभारी पंचायत सचिवों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया एवं प्रति पंचायत 4 दिन चलने वाले वैक्सीनेशन ड्राइव में 600 का लक्ष्य तय किया गया। सभी पंचायत सचिवों को मोबिलाइजर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करते हुए बैठक का आयोजन कर लेने के पश्चात प्रतिनियुक्त मोबिलाइजार के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कैंप से 1 दिन पूर्व अपराहन 4:00 बजे तक उनके द्वारा टीकाकरण हेतु प्रेरित किए गए व्यक्तियों की सूची जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार विहित प्रपत्र के माध्यम से अनुमंडल कार्यालय तथा व्हाट्सएप ग्रुप में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किए जाने का आदेश दिया गया । साथ ही उपलब्ध कराए गए सूची के अनुरूप सभी व्यक्तियों की उपस्थिति टीका कैंप में कराते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री शंकर टुडू को निर्देश दिया गया कि वे पंचायत स्तरीय वैक्सीनेशन टीम का माइक्रो प्लान एवम् वाहनों का रूट चार्ट तैयार कर लेंगे।
साथ ही साथ सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने पंचायत अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित फैली भ्रांतियां, अफवाहों को दूर करने में प्रशासन का सहयोग दें एवं अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण कराने हेतु लोगों को प्रेरित करें एवं उन्हें केंद्र तक लाने में प्रशासन का सहयोग करें ।
एसडीएम घाटशिला ने कहा कि टीकाकरण कार्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम 3 पंचायतों जहां शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पहले पूरा हो जाएगा, सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को प्रखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
Comments are closed.