JAMSHEDPUR -जमशेदपुर सदर- उप विकास आयुक्त ने की प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा योजनाओं की समीक्षा, वैक्सीनेशन कार्य के प्रगति ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर सदर प्रखंड सभागार में आहूत बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गई। इस मौके पर उप विकास द्वारा प्रखंड में किये जा रहे वैक्सीनेशन कार्य की भी जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के क्रम में प्रत्येक गाव में प्रतिदिन कम से कम 5 से 6 योजना क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया । मानव दिवस का सृजन शत प्रतिशत करने हेतु उप विकास आयुक्त ने कहा कि ठोस रणनिति बनाकर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें ताकि मानव दिवस का सृजन लक्ष्य के अनुरूप किया जा सके तथा मनरेगा कार्यों में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई ताकि महिलाओं की भागीदारी को बढाया जा सके। जल शक्ति अभियान के तहत बारिश के पानी को रोकने हेतु मनरेगा में योजनाओं को लेने हेतु निदेशित किया गया। बिरसा हरित ग्राम योजना में बागवानी हेतु दिये गये लक्ष्य को समयसीमा के भीतर निष्पादन की बात कही गयी वहीं दीदी बाड़ी योजना में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं की स्वीकृति कर कार्य करने का निदेश दिया गया। Rain Water Harvesting, Compost Pit, Soak Pit में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं की स्वीकृति कर कार्य करने का निदेश दिया गया। रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को मार्गदर्शिका के अनुरूप रि-जेनरेट करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं उससे पूर्व के योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं को MIS में पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा वैक्सीनेशन कार्य की भी समीक्षा की गई। उन्होंने पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि व धर्मगुरु/मानकी/मुंडा/परगनैत से सम्पर्क स्थापित करने के सम्बंध में जानकारी लेते हुए प्रखंड के पदाधिकारियों को जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार गांव गांव तक पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा पंचायत स्तर के समुचित विभागीय तन्त्रों के समुचित उपयोग की बात कही। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली संचालकों के साथ आहूत बैठक में ग्राम स्तर तक जनजागरूकता लाने की बात कही गयी तथा शत प्रतिशत लोग टीका केन्द्रों तक पहुंचे इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
Comments are closed.