संवाददाता,जमशेदपुर ,18फरवरी
सरायकेलाःखरसांवा जिला के चांडिल की एक छात्रा को बंधक बनाकर रेप करने के मामले में बुधवार को सेशन जज 1 की कोर्ट ने तीन आरोपियो को उम्र कैद की सजा सुनाई. इसके अलावा युवती को 60 हजार रुपए हर्जाना भी दिया जाएगा.इन तीन आरोपियों बिहार निवासी विक्की सिंह, बागबेड़ा के किशोर रजक व सुरेश बहादुर शामील है ।
मालुम हो कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित सीएच एरिया स्थित रेस्ट हाउस में बंधक बनाकर छात्रा के साथ बलात्कार किया गया था. इस मामले में 16 दिसंबर 2010 को शिकायत दर्ज करायी गई थी.
Comments are closed.