JAMSHEDPUR -मुसाबनी- 15 पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर 45+ के टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

144

JAMSHEDPUR

कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी श्रीमती सीमा कुमारी के निदेश पर आज मुसाबनी प्रखंड के 15 पंचायतों के 23 गांव में 45+ आयु वर्ग के टीकाकरण में प्रगति को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभी पंचायतों में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न ग्राम सभा में ग्रामीणों को जिला उपायुक्त के सन्देश से अवगत कराया गया एवं बताया गया कि टीका लेना पूरी तरह से सुरक्षित है, किसी तरह के भ्रम में न आकर टीका अवश्य लें। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा टीका लेने की ईच्छा जाहिर की गई तथा अपने आसपास के अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही। बैठक में ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गांव-गांव में सर्वे कर रही हैं, उनका भी सहयोग करें एवं सही सही जानकारी दें। ग्रामीणों को समूह में रहने पर मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा हाथों को साबुन/ हैंडवाश/ सैनीटाईजर से धोने को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही कोरोना के लक्षण यथा- खांसी, सर्दी, बुखार, बदन दर्द सिरदर्द एवं थकान, दस्त, पेट में ऐठन, स्वाद या गंध ना पहचाना, सांस लेने में तकलीफ होने पर अविलम्ब कोरोना जाँच करवाने की बात कही गई। सभा में ग्राम प्रधान, पंचायत कार्यकारी प्रतिनिधि, सेविका, सहिया आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More