JAMSHEDPUR
पोटका प्रखंड के तीन पंचायतों हल्दीपोखर पश्चिम, गंगाडीह एवं हेंसड़ा में 45+ आयु वर्ग के लोंगो के लिए लगे कोविड टीकाकरण शिविर में कुल 256 लोंगो ने पहले डोज का टीका लिया। इसमें हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में सर्वाधिक 191 लोगों ने टीकाकरण कराया। पंचायत भवन में टीका शिविर के आयोजन व टीका लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे। टीकाकरण शिविर को सफल बनाने हेतु सीओ सह बीडीओ इम्तियाज अहमद लगातार पर्यवेक्षण करते रहे।
Comments are closed.