जमशेदपुर।
मानगो उलीडीह बिरसा रोड में बिजली की व्यापक समस्या है 11000 केवीए का तार जर्जर होकर झूल चुका है कई बार तार टूट कर गिरा है जिससे बड़ी अनहोनी होने से बची है हल्के हवा चलने में ता में बड़ा स्पार्क होकर लाइन लंबे समय के लिए चला जाता है विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने कई बार इसे दुरुस्त करने के लिए कहा लेकिन आज तक तार दुरुस्त नहीं किया गया पुराना तार को ही मरम्मत करा दिया जाता है जिससे खतरा हमेशा के लिए बना रहता है। साथी वहां के लोगों को 300 मीटर से 400 मीटर तक सर्विस लाइन अपने घर में लंबे तार से खींच कर लाना पड़ रहा है बिजली का पोल वहां गाड़ना अति आवश्यक है स्थानीय लोगों भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर वहां की समस्या से अवगत कराया, मौके में पहुंचकर विकास सिंह ने दूरभाष पर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द सारी समस्या से निजात दिला दी जाएगी । मुख्य रूप से विकास सिंह ,सुरेंद्र प्रसाद ,अश्वनी कुमार नेम, शीतल रजक, जीतू गुप्ता, राहुल कुमार, विजय ओझा ,राम सिंह कुशवाहा, अजय गोराई, विक्रम बालमूचू, हरे कृष्णा सुंडी मुख्य रूप से उपस्थित थे
Comments are closed.