JAMSHEDPUR -कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप से मानगो निवासी पाँच वर्षीय वैभव विकास का एमटीएमएच में शुरू हुआ निःशुल्क रेडिएशन, परिजनों में जताया आभार

 पूर्व में अभिनेता सोनू सूद की मदद से हाल ही में बच्चे की हरियाणा में हुई थी ऑपेरशन

137
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास कुमार सिंह के पांच वर्षीय पुत्र वैभव विकास का पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप के बाद ईलाज सुलभ हो पाया। नन्हे वैभव के सिर पर ट्यूमर हो गया था। अपने बेटे को स्वस्थ्य करने के लिए पिता विकास सिंह ने टाटा मुख्य अस्पताल, एनआईएम हंस अस्पताल हैदराबाद, सीएमसी वेल्लोर, संजय गाँधी अस्पताल लखनऊ व एम्स नई दिल्ली में ईलाज के क्रम में अपने जीवन की कमाई झोंक दिया था। ऑपेरशन का ख़र्च चिकित्सकों ने 10 लाख रुपये बताया था। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी ट्वीट पर संज्ञान लेकर वैभव विकास का ईलाज हरियाणा के एक निज़ी अस्पताल में करवाया था। ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने बच्चे का रेडियेशन कराने का परामर्श दिया था। रेडियेशन का खर्च न्यूनतम 02 लाख रुपये का रही थी। शुरुआती इलाज में सारी जमा पूँजी लगा चुके मध्यमवर्गीय पिता के लिए ऐसे समय में दो लाख रुपये जुटाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य था। पिता ने स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह के माध्यम से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मदद की गुहार लगाई। नन्हें वैभव विकास के रेडियेशन में देर ना करते हुए मंगलवार को ही कुणाल षाड़ंगी ने जमशेदपुर के एमटीएमएच अस्पताल प्रबंधन से जरूरी सहयोग का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन ने मानवीय आधार पर पहल किया और अब उक्त अस्पताल में बच्चे का निःशुल्क रेडिएशन संभव हो पा रहा है। बुधवार को बच्चे का हाल जानने कुणाल षाड़ंगी उनके घर पहुंचें और पाँच वर्षीय वैभव विकास से बातचीत किया। उन्होंने शीघ्र स्वस्थ्य होने तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया। बच्चे के पिता और पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास कुमार सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कुणाल षाड़ंगी के प्रति कृतज्ञता ज़ाहिर किया। उन्होंने अपने वीडियो वक्तव्य में भावुक होकर अभिनेता सोनू सूद और नेता कुणाल षाड़ंगी को ईश्वर के बाद पूज्य की संज्ञा देते हुए सर्वदा कृतज्ञ रहने की बातें कही है। कुणाल षाड़ंगी के संग बच्चे से मुलाकात करने के क्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, विजय ओझा, दुर्गा दत्ता, राम सिंह कुशवाहा, राज मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More