विगत दिन प्रभात खबर अखबार द्वारा धालभूमगढ़ के एक असहाय परिवार की परेशानियों को आला अधिकारियों के बीच लाने की कोशिश की गई। पिछले 1 साल से घर में अपने विधवा बेटि के साथ रह रही विधवा महिला को पेंशन नहीं मिल रही थी। यह मामला अखबार में आने के बाद भी कुछ नतीजा ना देखने पर पूर्णेन्दु पात्र ने ट्वीटर के माध्यम से जिला प्रशासन एवं पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी तक यह बात पहुंचाई। समय की मांग एवं परिवार की परेशानियों को देखते हुए पूर्व विधायक द्वारा विभागीय पदाधिकारी से संपर्क कर इनकी परेशानियों को बताते हुए यथाशीघ्र मदद पहुंचाने के लिए उनसे आग्रह किया, जिसके पश्चात अधिकारी ने परिवार वालों को पेंशन की स्वीकृति पत्र अथवा बैंक खाते में राशि क्रेडिट होने का कागज लेकर कल मिलने को कहा एवं दोबारा अकाउंट लिंक करने का आश्वासन दिया। साथ ही उनके घर की जर्जर स्थिति को देखते हुए पीएम आवास आवेदन की स्थिति की समीक्षा भी करवाई जा रही है जिससे उन्हें एवं उनकी विधवा बेटि को सहारा मिल सके।
कुणाल षाड़ंगी जी के पहल पर धालभूमगढ़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल कालिंदी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल साहू एवं समाजसेवी कल्याण कुमार शौव द्वारा तत्कालीन मदद के रूप में कुछ राशन सामग्री परिवार वालों तक पहुंचाई गई। साथ ही सुदीप सहा,ललित सिंह का भी अहम योगदान रहा।
Comments are closed.