JAMSHEDPUR -वीमेंस कॉलेज में परीक्षा समिति की बैठक संपन्न, मध्यावधि परीक्षा शुल्क माफ करने का हुआ निर्णय
JAMSHEDPUR
वीमेंस कॉलेज में सोमवार को परीक्षा समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। परीक्षा समिति की चेयरपर्सन केयू की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती ने बताया कि कोविड महामारी और यास तूफान के चलते अभिभावकों के सामने पैदा हुए आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए काॅलेज ने छात्राओं के हित में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं। जारी सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम की सभी छात्राओं की मिड सेमेस्टर परीक्षा का शुल्क माफ करने का निर्णय लिया गया। छात्राएँ आवश्यक प्रमाण के साथ काॅलेज को ईमेल पर इस सुविधा का लाभ लेने हेतु आवेदन करेंगी। साथ ही यह निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया कि लाॅकडाउन के चलते या दूसरी किसी भी तरह की आर्थिक समस्या का सामना कर रही छात्रा को किसी भी परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। छात्राएँ प्रमाण सहित निस्संकोच सूचना देवें। समिति ने जुलाई माह के पहले सप्ताह में स्नातक, स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा सरकार के तत्कालीन दिशानिर्देशों के आलोक में आयोजित करने का निर्णय लिया। सहूलियत के लिए सभी विषयों के माॅडल प्रश्न पत्र काॅलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिये गये हैं। छात्राएँ अपनी परीक्षा की तैयारी में इन माॅडल प्रश्न पत्रों का लाभ ले सकती हैं। यह परीक्षा तत्कालीन परिस्थिति के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। उच्चतर कक्षाओं में नामांकन व रोजगार प्राप्त करने में अंतिम सेमेस्टर की छात्राओं को कोई दिक्कत न आये यह ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया। प्राचार्या ने कहा कि किसी भी स्तर पर किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए मैं अपनी छात्राओं के लिए हमेशा तत्पर हूँ। वे कोविड के एहतियातों का पालन करते हुए लाॅकडाउन के बाद मेरे कार्यालय में मुझसे मिलें या ईमेल करें, उनकी निश्चित रूप से मदद करूंगी।
बैठक में प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती के अलावा परीक्षा नियंत्रक डाॅ. रमा सुब्रमण्यम, विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. जावेद अहमद, उप परीक्षा नियंत्रक डाॅ. रूपाली पात्रा, डाॅ. ग्लोरिया पूर्ति, प्रधान सहायक विश्वंभर यादव सहित सभी सदस्यगण मौजूद थे।
Comments are closed.