CHAIBASA -बुजुर्ग दंपती के सहायता को सांसद गीता कोड़ा ने बढ़ाई हाथ

सांसद गीता कोड़ा ने की उपायुक्त से मुलाकात दोषियों पर हो कार्रवाई : सांसद

86

संतोष वर्मा

चाईबासा : प० सिंहभूम जिले के मंझारी प्रखंड के पांगा पंचायत अंतर्गत रंकुई में बुजुर्ग दंपती गुलिया टोपनो व जोबना कुई का घर पिछले दिनों आए चक्रवाती तूफान यास की वजह से पूरी तरह टूट गया है । टूटे घर में रहना मुश्किल हो रहा था इस वजह से स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव में बनाए गए एक शौचालय में अपना सारा सामान रखकर दोनों पति-पत्नी उसी में किसी तरह समय गुजार रहे है । मामले पर संज्ञान लेते हुए सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने मंगलवार को उल्लेखित बुजुर्ग दंपती के रंकुई स्थित आवास पहुँचकर सूखा अनाज तथा आर्थिक सहयोग प्रदान की जिसके बाद त्वरित पहल करते हुए सांसद गीता कोड़ा रंकुई से सीधे समाहरणालय पहुँच कर प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर बुजुर्ग दंपती के वर्तमान वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए उनलोगों को तत्काल यथोचित राहत पहुँचाने की बात कही सांसद गीता कोड़ा ने उपायुक्त से कहा कि बुजुर्ग दंपती चार दिनों से शौचालय में किसी तरह समय काट रहा है अभी तक जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की सहायता इस परिवार को नहीं कि गई है जो चक्रवती तूफान यास के बाद किए गए सर्वेक्षण पर कई प्रशन खड़ा करता है अगर सर्वेक्षण सही से हुआ होता तो आज यह बुजुर्ग दंपती सरकारी सहायता से वंचित नहीं रहते इस लिए पुनः भौतिक सत्यापन की नितांत आवश्यकता है । वृद्धापेंशन के लिए बुजुर्ग दंपती का आवेदन वर्ष 2018 में स्वीकृत हो चुका है मगर पेंशन आब तक नहीं मिल पा रहा है। जो काफी चिंताजनक है इससे संबंधित दोषियों को चिन्हित कर जिला प्रशासन उनपर कार्रवाई करे ताकि ऐसी लापरवाही पुनः नहीं दौराई जाए ।
इसके अलावे सांसद गीता कोड़ा ने उपायुक्त अनन्य मित्तल को चक्रवाती तूफान यास से प्रभावितों का पुनः भौतिक सत्यापन करवाकर यथाशीघ्र मुआवजा एवं पुनर्वास की व्यवस्था कराने को कहा क्योंकि सुदूर बीहड़ जंगल के क्षेत्र सारंडा , पोड़ाहाट , बंदगांव आदि में सही तरीके से सर्वेक्षण नहीं हो पाया जहाँ अधिकांश लोग कच्चे मकान में रहते है तथा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पुल/ पुलियों एवं गाँवों से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली पहुँच पथों का मरम्मती हेतु डीएमएफटी मद से निविदा निकालकर जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने की बात कही , जिसपर उपायुक्त ने सांसद को कहा कि जल्द से जल्द अग्रेतर प्रक्रिया को पूर्ण कर समस्याएं निष्पादित की जाएगी । मौके पर सांसद प्रतिनिधि लखन बिरुआ , त्रिशानु राय , शंकर बिरुली सहित अन्य उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More