जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा सोमवार को विश्व तंबाकू दिवस पर आयोजित जागरूकता अभियान के तहत डॉक्टर अमित कुमार (एमबीबीएस, एमडी, टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई ) द्वारा जूम ऐप के माध्यम से लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बिमारियों के बारे में बताया और कहा कि स्वास्थ्य के लिए तंबाकू हानिकारक है। तंबाकू का सेवन से फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है। गंभीर और घातक ह्रदय रोग और फेफड़ों के कैंसर को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्मोकिंग, हुक्का, पान मसाला एवं तंबाकू आदि के सेवन से रोकना चाहिए, क्योंकि इसका सेवन कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों को न्योता देता है। साथ ही शाखा की सदस्यों द्वारा साकची ऑटो स्टैंड, सब्जी मंडी, एवम रिक्शा स्टैंड में लोगों को माउथ फ्रेशनर देकर जागरूक करते हुए कहा कि तम्बाकू का सेवण सेहत के लिए हानिकारक है, इसके सेवन से निजात पाने की अपील की। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व तथा सचिव कविता अग्रवाल एवं प्रांत संयोजिका (हेल्थ) पारूल चेतानी समेत अन्य सदस्यों की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य संचालन निधि अग्रवाल द्वारा किया गया। इस सेशन में जूम ऐप से 63 लोग प्रतिभागी बने। जिन्होंने यह आश्वासन दिया कि वह आगे और लोगों को इस अभियान के तहत जागरूक करेंगे। शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी ने भी कहा कि तंबाकू के सेवन से कई जानलेवा बीमारियां भी होती है जैसे कि कैंसर जो कि काफी खतरनाक है।
Comments are closed.