ब्रिटेन : प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 23 साल छोटी अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से एक प्राइवेट सेरेमनी में गुपचुप तरीके शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले खबर सामने आई थी कि पीएम 30 जुलाई 2022 को कैरी साइमंड्स के साथ शादी करेंगे। बता दें कि कैरी साइमंड्स पीएम बोरिस जॉनसन से उम्र में 23 साल की छोटी हैं। 56 वर्षीय पीएम बोरिस जॉनसन की ये तीसरी शादी है। बोरिस जॉनसन ने कैरी साइमंड्स से 29 मई को वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में सीक्रेट शादी की है। कई ब्रिटिश अखबारों के मुताबिक, शादी में कथित तौर पर करीबी दोस्तों और परिवार वाले ही शामिल हुए थे।
यूके वर्क एंड पेंशन सेक्रेटरी थेरेसी कॉफी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर पीएम बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स को शादी की बधाई दी है। इनके अलावा ब्रिटेन की बाल मंत्री विक्की फोर्ड ने भी ट्वीट कर कपल को बधाई दी है। विक्की फोर्ड ने लिखा कि पीएम बोरिस जॉनसन और कैरी को बहुत-बहुत बधाई और प्यार। कोविड के कारण इतनी सारी शादियों में देरी हुई है। प्यार के साथ जीवन हमेशा बेहतर होता है। 29 अप्रैल 2020 को कैरी साइमंड्स ने दंपति के पहले बच्चे को जन्म दिया था। दंपति ने बच्चे का नाम विल्फ्रेड रखा। इसी महीने पीएम बोरिस जॉनसन को कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स ने साल 2019 में सगाई की थी। कैरी ने इस बात का खुलासा फरवरी 2020 में किया था। बोरिस और कैरी साल 2020 में ही शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से शादी टल गयी थी।
Comments are closed.