JAMSHEDPUR -नाम्या फाउंडेशन द्वारा बहरागोड़ा के विभिन्न गांव में आइसोलेशन किट, सैनिटाइजर, मास्क का वितरण किया
JAMSHEDPUR
नाम्या फाउंडेशन द्वारा बहरागोड़ा के विभिन्न गांव में आइसोलेशन किट, सैनिटाइजर, मास्क का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य रुप से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी मौजूद थे।
कोरोना के इस दौर में राज्य की कठिन परिस्थिति को मद्दे नजर रखते हुए सभी को एक दूसरे की मदद हेतु आगे आने की जरूरत है। इसे ही मूल मंत्र मानते हुए आज नाम्या फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य जगदीश राय के द्वारा बहरागोड़ा क्षेत्र के मालखांदा एवं सिंहपुरा गांव में आइसोलेशन किट वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं जनता के बीच जागरूकता फैलाने हेतु पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी मुख्य रूप से मौजूद थे। आइसोलेशन किट में सैनिटाइजर, मास्क, बुखार एवं विटामिन की दवाइयां मौजूद थी। मौजूदा हालात को देखते हुए समाज के कमजोर वर्ग के 100 परिवारों के बीच फाउंडेशन द्वारा इस मेडिकल किट का वितरण किया गया।
साथ ही फाउंडेशन द्वारा आगे भी इस प्रकार के समाज को स्वस्थ एवं जागरूक रखने हेतु कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया गया।
Comments are closed.