JAMSHEDPUR -स्वाभिमान पार्टी ने लॉक डाउन और असंगठित क्षेत्र के लोगों के समुचित देखभाल की व्यवस्था के मुद्दे पर एक दिवसीय वर्चुअल आंदोलन
jamshedpur
स्वाभिमान पार्टी के तत्वावधान में लगातार चौथे रविवार को यानी आज भी पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने “पूछता है झारखंड – पूछता है भारत” अभियान के तहत लॉक डाउन और असंगठित क्षेत्र के लोगों के समुचित देखभाल की व्यवस्था के मुद्दे पर एक दिवसीय वर्चुअल आंदोलन चलाया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी प्रभात महाराजा,प्रदेश संगठन मंत्री रामनाथ दास,महानगर अध्यक्ष भरत महाराज,उपाध्यक्ष सुधीर सिंह,महामंत्री दिलीप दास,चाईबासा लोक सभा प्रभारी मनीष तिवारी,जमशेदपुर लोक सभा प्रभारी अधिवक्ता ए के सिंह के अलावा कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए !
* आज इस अभियान में सभी ने “महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की आत्मा की वेश” में अपने अपने घरों में बेहद उग्र प्रदर्शन किया ! इसके बाद प्ले कार्ड द्वारा अपने विषय व मांग को सोशल मीडिया द्वारा लोगों तक पहुंचा कर उन्हें जागरूक किया ! इस संदर्भ में पीएम तथा सीएम को भी ईमेल द्वारा मांग पत्र भी भेजा गया है ! विषय यह है कि अगर लॉक डाउन ही करोना समस्या का एक मात्र समाधान है तो पूरे प्रदेश में सीधे एक साल का कंप्लीट लॉक डाउन लगा दिया जाय और असंगठित क्षेत्र के लोगों (जरूरतमंद किसान,मजदूर,दुकानदार,व्यवसाई वर्ग) के जीवन रक्षण के लिए राज्य के प्रत्येक व्यक्ति (बच्चे समेत) के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से एक साल तक कम से कम 5,000 प्रति माह की व्यवस्था की जाय !*
Comments are closed.