JAMSHEDPUR -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 7 वर्षों में देश मजबूत एवं खुशहाल हुआ: डाॅ गोस्वामी

74

JAMSHEDPUR
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 7 वर्षों में देश मजबूत एवं खुशहाल हुआ । विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा मोदी सरकार ने गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं तथा युवाओं के उन्नयन के लिए अनेक विकासमूलक कार्य किए । मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा आयोजित सेवा दिवस पर डाॅ गोस्वामी आज कदमा बाजार स्थित सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण कर रहे थे । डाॅ गोस्वामी के साथ कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, महामंत्री अजय झा, प्रेम पासवान, तथा प्रमुख पार्टी नेताओं ने भी इस अवसर पर गरीब सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया ।
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि मोदी सरकार के देश सेवा के इन 7 वर्षों की उपलब्धिओं पर सम्पूर्ण देशवासियों को गर्व है । पार्टी ने इस अवसर को गरीबों की सेवा करने हेतु सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया है । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्याओं के भंवरजाल से देश को उबारने का कार्य किया है । सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के मूलमंत्र को लेकर खुशहाल भारत के निर्माण की ओर देश अग्रसर है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर और काढ़ा वितरण किया गया, और टेम्परेचर ‌मशीन के द्वारा तापमान भी मापा गया। कार्यकर्ताओं के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में (कुल दस जगह)कदमा बाजार, भाटिया बस्ती चौक, रामजन्म नगर, प्रतिमा नगर,बागे बस्ती, रामनगर, शास्त्री नगर ब्लाक 1, शास्त्री नगर ब्लाक 5 में सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कदमा मंडल अध्यक्ष श्री राजेश सिंह,ओ बी सी मोर्चा के ग्रामीण जिला प्रभारी गोपाल जयसवाल, सरायकेला जिला प्रभारी राजेश्वर साहु, भाजपा कदमा मंडल महामंत्री अजय झा,प्रेम कुमार, रंजीत पंडित, भोला शर्मा, संजय शर्मा, कमल कुमार, कार्तिक गोप, विरेन्द्र सिंह गुटर, रमेश बास्के,सपन महतो, डी एन सिंह, दिनेश शर्मा,कृष्णा देवी, कृष्णा प्रसाद, शोभा श्रीवास्तव, खुशी ओझा, निर्मला देवी, विक्की यादव, यशवंत सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजाराम, गणेश भूमीज, द्विपल विश्वास, निर्दोष वर्मा, तापस सरकार, मनोज कुमार सिंह, अजीत सिंह, संजीव सिंह, महेंद्र पांडे, राजेश यादव, राहुल दूबे, रोहित कुमार,छोटू सिंह, मोहित, रोशन, बबली देवी, अनीता देवी, सुनीता शर्मा, परमिंदर सिंह लक्की,सपन साव, मुन्ना सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More