JAMSHEDPUR -जिला आई टी शेल प्रभारी सूजन कुमार मन्ना के ट्वीट पर कुणाल षाड़ंगी ने लिया संज्ञान । हल करवाए दोनों समस्याएं ।
JAMSHEDPUR
विगत दिनों सूजन कुमार मन्ना के पास दो समस्या आया। पहला, साँढ़पुरा निवासी संध्या रानी पात्र, जो कि एक निर्धन विधवा महिला है। बार बार ब्लाॅक ऑफिस के चक्कर काटने के बावजूद विधवा पेंशन स्वीकृत नहीं हो रहा था। कोरोना काल में स्थिति और खराब हो रही थी।
दूसरा, बेहरापाड़ा निवासी विकास बेहरा एक गरीब आदमी है । घर में छ: सदस्य हैं । राशन कार्ड नहीं है । बार बार ब्लाॅक ऑफिस के चक्कर काटने के बावजूद राशन कार्ड नहीं बन पाया । इधर ” यास” तूफान से घर पूरा क्षतिग्रस्त हो गया है ।
उपरोक्त दोनों समस्या जब सूजन के पास आया तो उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डी सी पूर्वी सिंहभूम एवं प्रदेश प्रवक्ता कुणाल को टैग कर ट्वीट किया । कुणाल षाड़ंगी ने तत्काल मामलों की गम्भीरता को समझते हुए विभागीय पदाधिकारी से बात करके उपरोक्त दोनों समस्या का समाधान करवा दिया ।
विधवा संध्या रानी पात्र का पेंशन अनुशंसा हो गया । बहुत जल्द विधवा पेंशन मिलने लगेगा । विकास बेहरा को ब्लाॅक के कर्मचारी खोज के ले गये एवं तात्कालिक राहत के लिए तिरपाल, चावल आदि दिए । साथ साथ राशन कार्ड बनाने की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई ।
इन दोनों जरूरतमंदों के काम करवा देने के लिए कुणाल षाड़ंगी जी का दिल से धन्यवाद एवं आभार ।
Comments are closed.