JAMSHEDPUR – जानें क्यो पहुंची TMH ,जिला प्रशासन की टीम

210

जमशेदपुर।

राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में कोविड19 संक्रमण से होने वाली मृत्यु के Death Audit हेतु एसडीएम धालभूम  नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की एक टीम ने टीएमएच अस्पताल में जांच पड़ताल किया। जांच टीम में एसीएमओ डॉ साहिर पाल, IDSP प्रभारी डॉ असद, डॉ सुमन कंडुलना एसएमओ, राज्य सरकार से नामित एक सदस्य व परिक्षयमान उपसमाहर्ता  चंचला कुमारी शामिल थे। इस दौरान टीम ने टीएमएच में कोविड वार्ड का निरीक्षण किया साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों हेतु उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों की जानकारी ली। एसीएमओ डॉ साहिर पाल ने बताया कि Death Audit शुरू हो गया है, इस बाबत उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी द्वारा सभी इंसिडेंट कमांडर को कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु को लेकर सम्बन्धित परिवार से समन्वय स्थापित करने हेतु निदेशित किया गया है। साथ ही सम्बन्धित परिवारों से प्राप्त जानकारी को विहित प्रपत्र में भरकर 7 दिनों में रिपोर्ट जिला सर्विलांस कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More