जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी “सेवा ही संगठन है” के तहत कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा जी के नेतृत्व में आज तीसरे दिन भी प्रभावित क्षेत्र निर्मल कॉलोनी, मरीन ड्राइव , शास्त्री नगर ब्लॉक -5, ग्वाला बस्ती , रामजनम नगर , जय प्रकाश नगर आदि क्षेत्रों में चावल दाल और सब्जी (भोजन) का वितरण किया गया और रात में भी भोजन वितरण किया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से रंजीत पंडित , प्रेम कुमार ,भोला शाॅम , कमल कुमार, संतोष सिंह , दिपल विश्वास , यशंवत सिंह, कृष्णा प्रसाद , राजू रजक , केशव सिंह , महेन्द्र कुमार तिवारी ,अरूप तथा अन्य कार्यकता उपस्थित थें ।
Comments are closed.